Bigg Boss 13 Ep 89 Sneak Peek 02 | 31 Jan 2020: Himanshi ने बताया, Rashami से परेशान हैं Arhaan

2021-02-22 12

Bigg Boss 13 Episode 89 Sneak Peek 02 | 31 Jan 2020: हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana), आसिम रियाज़ (Asim Riaz) और विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh) से कहती हैं कि उन्हें अरहान खान (Arhaan Khan) ने एक मैसेज दिया है. वह कहती हैं कि अरहान को रश्मि देसाई (Rashami Desai) और सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की बातचीत अच्छी नहीं लगती. देखना होगा रश्मि देसाई को यह बात पता चलती है तो उनका कैसा रिएक्शन होता है.
ये एपिसोड्स आप रोज़ाना Colors TV पर और कभी भी VOOT पर देख सकते हैं.